चेन्नई : तमिलनाडु बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने SSLC 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है. आज सुबह 10 बजे नतीजों को घोषित किया गया है.
गौरतलब है कि 12 मई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था. 2016 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 93.6 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी. इस साल 12 मई 2017 को 12वीं नतीजों में 92.1 फीसदी छात्र पास हुए, गौरतलब है कि 8,93,262 छात्रों ने परीक्षा दी थी.
नहीं हुआ टॉपर्स के नाम का ऐलान
तमिलनाडु शिक्षा विभाग ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों के नाम के ऐलान पर रोक दी थी. विद्यार्थियों को तनाव से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु में एचएसएलसी परीक्षाओं को तमिलनाडु स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन आयोजित करता है.
परिणाम देखने के लिए नीचे दिएगए लिंक पर क्लिक करें
अगर आप भी अपना परिणाम देखना चाहते हैं तो तमिलनाडू स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के इस
tnresults.nic.in लिंक पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करने के बाद ये काम करें
1) लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
2) इसके बाद सब्मिट बटन को दबाएं आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा.