Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस साल घाटी के 23 युवा बने आतंकी! 20-25 लड़के अब भी घरों से हैं गायब

इस साल घाटी के 23 युवा बने आतंकी! 20-25 लड़के अब भी घरों से हैं गायब

खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस साल यानि जनवरी से अब तक दक्षिण कश्मीर के 23 लड़कें आतंकी बने हैं. इनमें से 18 लड़के शोपियां के हैं, 2 बडगाम और 3 कुलगाम के हैं

Advertisement
  • May 18, 2017 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर: खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस साल यानि जनवरी से अब तक दक्षिण कश्मीर के 23 लड़कें आतंकी बने हैं. इनमें से 18 लड़के शोपियां के हैं, 2 बडगाम और 3 कुलगाम के हैं. साथ ही जानकारी ये भी मिली है कि 20-25 युवा अपने घरों से गायब हैं. उनका कोई अता-पता नहीं है. पुलिस इन लड़कों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

लेकिन आशंका है कि ये भी आतंकियों के समूह में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि इन सभी लड़कों ने आतंकी संगठन, हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन किया है. इसके साथ ही आतंकी बच्चों को ख़ास तौर पर कट्टरपंथी बना रहे हैं. जिसमें बच्चों को हतियार के साथ खेलना और पाकिस्तान के झंडों को लेकर सड़कों पर घूमने के लिए बरगलाया जाना शामिल है.

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली का निर्देश, नियंत्रण रेखा पर सख्त निगरानी रखे सेना

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से पत्थरबाजी की घटना में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. घाटी के कुछ युवा पत्थरबाजी का सहारा लेकर पुलिस और सेना के ऑपरेशन में दखल देने लगे हैं.

आतंकियों के खोजने के लिए सेना ने कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ युवा उसको नाकाम करने के लिए पत्थरबाजी का सहारा लेने लगे हैं. एक दिन पहले भी सेना के लगभग एक हजार जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे लेकिन पत्थरबाजों के विरोध के बाद ऑपरेशन को बीच में ही रोकना पड़ा. 

Tags

Advertisement