Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई वालों ने मांगी जाधव के लिए न्याय की दुआ, फोटो सामने रखकर किया यज्ञ

मुंबई वालों ने मांगी जाधव के लिए न्याय की दुआ, फोटो सामने रखकर किया यज्ञ

कुलभूषण जाधव मामले पर आज इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस अहम फैसला सुनाने वाला है. आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पूरा देश इस वक्त जाधव के लिए दुआ मांग रहा है. मुंबई के लोगों ने तो जाधव को मिली फांसी की सजा पर रोक लगे, इसके लिए यज्ञ तक कर डाला है.

Advertisement
  • May 18, 2017 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : कुलभूषण जाधव मामले पर आज इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस अहम फैसला सुनाने वाला है. आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पूरा देश इस वक्त जाधव के लिए दुआ मांग रहा है. मुंबई के लोगों ने तो जाधव को मिली फांसी की सजा पर रोक लगे, इसके लिए यज्ञ तक कर डाला है.
 
मुंबई में कुछ लोगों ने जाधव की फोटो को अपनी गोद में रखकर यज्ञ किया और न्याय के लिए दुआ मांगी. बता दें कि आज इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो जाएगा कि पाकिस्तान की जेल में बंद जाधव की फांसी पर रोक लगेगी या नहीं.
 

भारतीय समय के अनुसार साढ़े तीन बजे इस केस का फैसला आएगा. पाकिस्तान की ओर से जाधव को जासूस बताकर दी गई फांसी की सजा के खिलाफ भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद इस मामले में 15 मई को सुनवाई की गई थी.
 
कोर्ट इस बात पर फैसला करेगा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में दी गई फांसी की सजा को जारी रखा जाए या फिर उस फैसले को रद्द कर दिया जाए. बता दें कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने पैरवी की थी.
 
बता दें कि कि पाकिस्तान ने पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को रॉ का एजेंट बताकर फांसी की सजा सुनाई है. भारत का आरोप है कि ना तो कुलभूषण तक काउंसलर एक्सेस दिया गया और ना ही उन्हें अपनी पैरवी करने का मौका दिया गया. भारत ने कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मिली सजा के खिलाफ अंतराष्ट्रीय कोर्ट में अपील की थी. 
 

Tags

Advertisement