Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शादी से पहले दुल्हन का तीन साल तक होता रहा रेप, पता चलने पर दूल्हे ने किया चौंका देने वाला काम

शादी से पहले दुल्हन का तीन साल तक होता रहा रेप, पता चलने पर दूल्हे ने किया चौंका देने वाला काम

इस कहानी को सुनने के बाद आपके मन से शादी, ब्याह को लेकर जो डर हैं वह शायद खत्म हो जाए. ये कहानी उड़ीसा की बरहमपुर की रहने वाली लड़की की है जिसकी शादी अप्रैल में ही हुई है. और शादी के बाद लड़की के लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना उसने शायद ही कभी किया होगा.

Advertisement
  • May 17, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भुवनेश्वर: इस घटना को सुनने के बाद आपके मन से शादी, ब्याह को लेकर जो डर हैं वह शायद खत्म हो जाए. ये कहानी उड़ीसा की बरहमपुर की रहने वाली लड़की की है जिसकी शादी इस अप्रैल में ही हुई है. और शादी के बाद लड़की के लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना उसने शायद ही कभी की होगी.
 
लड़की ने शादी से पहले ही अपने पति को बताया था ये राज
शादी के बाद लड़की के पति का ये कारनामा सुनकर आप भी एक बार सोचेंगे क्या ऐसे भी लोग आज के दुनिया में होते हैं. लड़की ने शादी से पहले ही अपने पति को बताया था ये राज कि ‘आज से तीन साल पहले इस लड़की के साथ 4 लोगों ने रेप किया था. इन सभी के खिलाफ एफआईआर करवाई गई थी जिसमें से एक पकड़ा गया था.
 
ये है लड़की की पूरी कहानी
इस लड़की की पूरी कहानी कुछ यूं शुरु होती है- लड़की ‘खोरधा’ की रहने वाली है और इसी दिसंबर में लड़की की मंगनी ‘बरहमपुर’ के रहने वाले लड़के से किया गया. मंगनी से लेकर शादी तक के वक्त में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. सभी बातचीत के बाद दोनों की शादी अप्रैल में हो गई. और इसके बाद जो हुआ इसका परिणाम आपको काफी हैरान कर देगा.
 
शादी के बाद लड़की के पति ने उसके लिए न्याय की मांग करते हुए भुवनेश्वर के एनजीओ से सहायता की मांग की है. रेप में जो भी लड़के शामिल थे उसके खिलाफ एक बार फिर से एफआईआर करवाई गई है. ताकि वह अपनी पत्नी को इंसाफ दिला सके.
 
लड़की की आपबीती सुनकर आप भी रो पड़ेंगे
 
लड़की ने अपने एफआईआर में बताया कि जब पहली बार उसके साथ रेप हुआ उस वक्त वह सिर्फ 16 साल की थी और 12 वीं पढ़ती थी. रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि घर के किरायदार का बेटा था.
 
लड़की ने बताया कि एक दिन जब वह घर में अकेले थी तभी किरायदार का बेटा अचानक से रूम के अंदर आकर जबरदस्ती करने लगा. यहां तक कि उसने रेप का पूरा वीडियो बनाया. और साथ ही धमकी तक दे डाली की अगर ये बात वह किसी को बताती है तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देगा.
 
बात यहीं तक खत्म नहीं हुई बल्कि किरायदार का बेटा तीन साल तक अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लगातार लड़की का रेप करता रहा. जब भी लड़की उसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की जाती तो मुंह पर एसीड फेंकने की धमकी देता था.
 
लड़की आगे बताती है कि ‘मैं अपने परिवार वालों को भी कुछ बोल नहीं पाती थी क्योंकि मेरी मां दिमागी रूप से ठीक नहीं है और मेरे पापा को दिल की बीमारी है. इतना सब होने के बाद मैं कुछ भी बोलने की हालत में नहीं थी लेकिन शादी के बाद पति की हिम्मत से मैंने इसके खिलाफ आवाज उठाने की सोची है इसलिए फिर से मैंने इन चारों के खिलाफ एफआईआर करवाया है.

Tags

Advertisement