मथुरा: योगीराज में लोगों को कानून व्यवस्था सुधरने की उम्मीद थी, मगर स्थित ऐसी देखने को नहीं मिल रही है. यूपी में एक के बाद एक हुई घटनों से ये जाहिर है कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं और उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है. दरअसल, मथुरा में बीते दिनों दो ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद से कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
बीते सोमवार देर शाम शहर के बीच हुई लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के मामले में अब व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं. व्यापारियों ने बुधवार को मथुरा बंद बुलाया है. इस बंद का शहर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है. व्यापारी सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और इक्का दुक्का खुली दुकान बंद कराने लगे है.
इस मामले में मृतक विकास अग्रवाल के परिजन आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है. जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं किया जाता, तब तक इंसाफ नहीं मिलेगा.
मृतक के पिता का कहना है कि ‘हमें किसी पर शक नहीं है, हमारा माल बरामद हो, मेरा बेटा चला गया, हम चाहते हैं कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए. एक बेटा चला गया एक अस्पताल में है. भाजपा सरकार से ऐसी उम्मीद नहीं थी हमने जी जान से सरकार को जिताया था, मगर सब बेकार.
परिजनों ने ये भी कहा है कि उन्हें भी इस बात का डर है कि उन पर भी हमला हो सकता है. हालांकि, डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और माल भी बरामद किया जाएगा.
मृतक के परिजन ने कहा कि अगर आरोपी पकड़े भी जाएंगे तो वो फिर परिवार को धमकाएंग- मारेंगे. ऐसे मामलों मे ऐसा ही होता आया है. उऩ्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके भाई की छोटी बच्चियां हैं और उन्हें सुरक्षा दी जाए.