‘प्लीज, मुझे बचा लो पापा, मैं भी स्कूल जाना चाहती हूं’, मौत के बाद बच्ची का Video वायरल
इन दिनों 13 साल की एक बच्ची का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पापा से इलाज के लिए मदद मांग रही है. कैंसर से पीड़ित साई श्री अपने पापा से कहती है मुझे बचा लो मैं स्कूल जाना चाहती हूं लेकिन इस पिता का दिल तो नहीं पिघला लेकिन बच्ची ने आखिरकार दम तोड़ दिया.
May 17, 2017 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
विजयवाड़ा: इन दिनों 13 साल की एक बच्ची का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पापा से इलाज के लिए मदद मांग रही है. कैंसर से पीड़ित साई श्री अपने पापा से कहती है मुझे बचा लो मैं स्कूल जाना चाहती हूं लेकिन इस पिता का दिल तो नहीं पिघला लेकिन बच्ची ने आखिरकार दम तोड़ दिया.
यह मामला आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का है. दिल दहला देने वाला यह वीडियो साई ने अपने पापा को व्हाट्सएप पर भेजा था जिसमें वह कह रही है, ‘पापा, आपने कहा कि आपके पास पैसे नहीं हैं लेकिन हमारे पास यह घर तो है. प्लीज इस घर को बेच दीजिए और मेरे लिए इलाज के पैसे दे दीजिए. अगर इलाज नहीं हुआ, तो डॉकटर्स का कहना है- मैं ज्यादा समय तक जिंदा नहीं रह पाऊंगी. प्लीज मुझे बचा लीजिए. मैं स्कूल जाना चाहती हूं. मैसेज के वायरल होने के बाद पिता ने उसे और उसकी मां दोनों को घर से बाहर निकाल दिया और रविवार को बच्ची की मौत हो गई.
वीडियो वायरल होने के बाद इसे एक एनजीओ ने देखा तो वो इसकी शिकायत लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग चली गई. एनजीओ ने ये आरोप लगाया कि पिता के पास पैसे होने के बावजूद उसने अपनी बच्ची का इलाज नहीं कराया. इसके अलावा आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस मामले को खत्म करने के लिए पिता ने कथित तौर पर तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के विधायक की मदद से कुछ गुंडे भी भेजे. और तो और एनजीओ के मुताबिक पुलिस ने गुंडो के खिलाफ शिकायत लिखने से भी मना कर दिया था.
बता दें कि मां सुमा श्री पहले ही इलाज पर 40 लाख रुपए खर्च कर चुकी थी और उनके पास अब बिल्कुल पैसे नहीं थे. साई श्री ने वीडियो मैसेज भेजकर पिता से हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए कहा तो लेकिन कोई जवाब नहीं आया. साई श्री ने पैसों के इंतजाम के लिए घर बेच देने की इजाजत मांगी, पिता से कई बार रिक्वेस्ट की, लेकिन सब बेकार रहा. उसके बाद आखिरकार 14 अप्रैल को साई श्री की मौत हो गई.