लखनऊ : बहराइच में 2 साल की दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है क बिसेसरगंज इलाके में एक अज्ञात शख्स ने दुधमुंही मासूम के साथ इस कदर दुष्कर्म किया कि मासूम का प्राइवेट अंग क्षत विक्षत हो गया… बच्ची की हालत बिगड़ते देख आनन फानन में जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बिसेसरगंज इलाके के बर्निहरा गांव में से मांगलिक कार्यक्रम के दौरान से 2 साल की दुधमुही बच्ची के गायब होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ था. हर कोई बच्ची की तलाश में जुटा हुआ था कि तभी किसी ने सूचना दी कि एक बच्ची नग्न हालात में झाड़ियों में बेहोश पड़ी है.
झाड़ियों में बच्ची की सूचना पाकर नजदीक जाकर बच्ची को देखते ही ग्रामीण चिल्लाने लगे, बच्ची की हालत अत्याधिक नाजुक थी. उसका प्राइवेट अंग खून से लथपथ था, आनन फानन में बच्ची को जब अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों के भी होश उड़ गए. बच्ची की नाजुक हालात को देखते हुए उसे तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलने पर एसपी दलबल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और बच्ची के परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात कही. मामले में एसपी सुनील सक्सेना ने कहा कि बच्ची के अप्रिय घटना जरूर घटी ही जिसकी जांच शुरु कर दी गयी है चूंकि आरोपी अज्ञात है इस लिए उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गयी है.