नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं को झटका लगा है. दिल्ली में आज सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं.
आजीएल के ने सीएनजी के दाम 35 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ा दिये हैं और पीएनजी की कीमतों में भी 81 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. बताया जा रहा है कि इससे दिल्ली वासियों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा.
इस बढ़े दर को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि को कारण बताया है. नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी यह 40 पैसा महंगी मिलेगी.
दाम में बढ़ोतरी करने के बाद से अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 37.65 रपये प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रपये प्रति किलोग्राम होगी.