अरवली: गतिशील गुजरात की बाते करके विकास का ढिंढोरा पीटने वाले गुजरात में इन दिनों पीने के पानी की किल्लत को लेकर लोग काफी परेशान हैं. गुजरात के अरवली जिले के धनसुरा तहसील के 10 गांव के लोग पीने के पानी के लिए बूंद-बूंद को तरस रहे हैं. इस इलाके में पिछले एक महीने से पानी के लिए गांव की महिलाओं को करीब 3 से 4 किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है.
लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए डैंडपंप पर मटके फोड़ कर विरोध जता रहे हैं. धनसुरा तहसील की में अभी गर्मी का पारा 42 डिग्री के पार हो रहा है. तभी गर्मियों के दिनो में ही पीने के पानी की प्राथमिक और मुख्य जरूरत होती है. बाताया जा रहा है कि यहां पीने के पानी की समस्या पिछले 7 साल से है.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा के नाम पर रेल मुसाफिरों को लग सकती है चपत, प्रभु कर रहे सेफ्टी सेस लगाने पर विचार
10 गांवों की महिलाओं को पीने के पानी के लिए तीन से चार किलोमीटर दूर जाना सबसे बड़ी मुश्किल है. गावों के कुएं, तालाब, बोरवेल सब सूखे पड़े हैं, सभी गावों के लोग खेती और पशुपालन का व्यवसाय करके जीवन का गुजरा करते हैं. पानी के लिए पशु भी तरस रहे हैं. इस समस्या को लेकर लोगो ने कई बार प्रशासन में गुहार लगायी लेकिन किसी की नहीं सुनी गई.
इन सभी गांवों के बिच एक मात्रा हैंडपंप है जो चालू अवस्था में है, हैंडपंप पर सुबह 5 से रात 8 बजे तक पानी के लिए लंबी कतार लगी रहती है. गांव के स्मिता सोनी ने ने बताया कि धामनिया गांव के पास बरनॉली पानी पुरवठा जूथ योजना से पाईप लाईन बिछाकर पानी की किल्लत दूर की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- SC ने Whatsapp को दी आखिरी चेतावनी, कहा-कोई भी डाटा शेयर हुआ तो चलेगा केस
सरकारी महकमा केवल बाते बनाकर गांव की समस्या को दरकिनार कर देता है. गौरतलब है कि सबसे ज्यादा महिला सशक्तिकरण की बाते गुजरात में ही होती हैं और इसी राज्य की महिलाओं को पीने का पानी लेने के लिये कई किलोमीटर तक पैदल अपने छोटे छोटे मासूम बच्चो को साथ लेकर जाना पड़ रहा है. गांव वालों की इस समस्या से निजात पाने के लिए न तो प्रशासन आगे आ रहा है और न ही कोई नेता.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…