Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: सेल्फ डिफेंस के लिए एम्स के डॉक्टर्स सीख रहे हैं कराटे

VIDEO: सेल्फ डिफेंस के लिए एम्स के डॉक्टर्स सीख रहे हैं कराटे

एम्स का नजारा आज कल बदला-बदला नजर आ रहा है. भारत के सबसे प्रतिष्ठित कहे जाने वाले अस्पताल, एम्स के रेज़िडेंट डॉक्टर्स यहां कराटे सीखते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों को फिटनेस और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है.

Advertisement
  • May 16, 2017 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  एम्स का नजारा आज कल बदला-बदला नजर आ रहा है. भारत के सबसे प्रतिष्ठित कहे जाने वाले अस्पताल, एम्स के रेज़िडेंट डॉक्टर्स यहां कराटे सीखते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि एम्स के डॉक्टरों और कर्मचारियों को फिटनेस और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. 
 
बता दें कि परिजनों द्वारा डॉक्टरों के साथ मार-पीट और अस्पताल में तोड़-फोड़ की घटनाओं के मद्देनजर डॉक्टरों को कराटे सीखाये जा रहे हैं. यही वजह है कि एम्स में डॉक्टर खुद की सुरक्षा के लिए कराटे की क्लास ले रहे हैं. 
 
एम्स प्रशासन की तरफ से ही रेजिडेंट डॉक्टर्स को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखाये जा रहे हैं. एम्स के डाक्टरों का कहना है कि अस्पताल में ‘उनके साथ जबरन हाथापाई और गाली-गलौच अब आम होता जा रहा है’.
 
बताया जा रहा है कि 15 मई से कैम्पस में ही शाम को दो क्लास चल रही है, जिनमें ताइक्वांडो और कराटे के ब्लैक बेल्ट चैम्पियन डाक्टरों को आत्म रक्षा के गुर सीखा रहे हैं. 
 
गौरतलब ये भी है कि पिछले कुछ समय में डॉक्टरों पर हमले की कई खबरें आई हैं. एम्स में भी डॉक्टरों के साथ बदसलूकी की खबरें आ चुकी हैं. यही वजह है कि एम्स प्रशासन ने अपने डॉक्टरों को आत्म सुरक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग की व्यवस्था की है. 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चले गए थे. उनकी हड़ताल में दिल्ली AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया था और वे हेलमेट लगाकर अस्पताल आए थे. उसी के परिणाम के रूप में इस क्लास को देखा जा रहा है.

Tags

Advertisement