Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मजबूरी ऐसी कि दो साल के बेटे को गोद में लेकर मुंबई के इस शख्स को ऑटो चलाना पड़ रहा है!

मजबूरी ऐसी कि दो साल के बेटे को गोद में लेकर मुंबई के इस शख्स को ऑटो चलाना पड़ रहा है!

इंसान की मजबूरी और लाचारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि किसी शख्स को अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर पेट भरने के लिए ऑटो चलाना पड़ रहा हो.

Advertisement
  • May 16, 2017 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई:  इंसान की मजबूरी और लाचारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि किसी शख्स को अपने दूधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर पेट भरने के लिए ऑटो चलाना पड़ रहा हो. जी हां, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो आपको दिलों को झकझोर देगी.  
 
सोशल मीडिया पर मुंबई के एक ऑटो ड्राइवर की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में यह शख्स अपने बच्चे को गोद में लेकर ऑटो में दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इस ऑटो ड्राइवर का नाम मोहम्मद सईद है. उसके साथ कुछ ऐसी मजबूरी आ गई है, जिसके कारण उसे अपने बच्चे को गोद में लेकर ऑटो चलाना पड़ रहा है. 
 
दो सप्ताह पहले ही मुंबई के वर्सोवा इलाके में रहने वाले सईद की पत्नी यासमीन को लकवा मार गया. पत्नी को लकवा मारना सईद के परिवार पर कहर टूटने से कम नहीं है. पत्नी की ऐसी हालत में सईद न सिर्फ अपनी पत्नी की देखभाल करता है, बल्कि अपने बच्चों का भी ख्याल रखता है. उसके घर पर दूसरा कोई नहीं है, जो उसके बच्चे की देखभाल कर सके, इसलिए वो अपने साथ ही ऑटो में रखता है. 
 
बता दें कि सईद को दो बच्चे हैं. एक बेटा दो साल का है और एक बेटी महज तीन माह की है. इस तीन माह की बच्ची की देखभाल उसकी पड़ोसी करती है. हालांकि, उसके भी कई बच्चे हैं, जिसके कारण सईद के दूसरे बच्चे को संभालने से उन्होंने मना कर दिया है. 
 
सईद का कहना है कि ये हमलोगों के लिए काफी कठिन घड़ी है. बहुत समय तो मेरे गोद में बच्चे को देखकर पैसेंजर्स दूसरे ऑटो में चले जाते हैं, मेरे ऑटो में बैठना नहीं चाहते हैं. हम भूखे पेट सोते हैं. मैं घर पर खाली हाथ आता हूं. मेरे पास अब पैसे भी नहीं हैं, जिससे मेरा परिवार चल सके. घर का खर्च चलाने और पत्नी के इलाज के लिए ऑटो चलाना मेरी मजबूरी है.
 
बता दें कि सईद की पत्नी के के बाएं हिस्से में लकवा मार गया है. इसके इलाज के लिए मोटी रकम की जरूरत है. हालांकि, उसके इस मुसीबत को फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी ने कम कर दिया है.
 
जैसे ही ऑटोचालक सईद पर विनोद कापड़ी की नजर पड़ी, उन्होंने ट्वीट कर मदद करने की अपील की. इसके लिए उन्होंने ऑटो ड्राइवर की तस्वीर भी शेयर की.विनोद ने सईद का मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर भी ट्वीट किया है. ताकि इस पर सईद की आर्थिक मदद की जा सके. 
 
हालांकि, इसके बाद सईद की मदद के लिए कई लोग आगे आ चुके हैं. कई एनजीओ ने भी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है. खुद सईद ने कहा है कि उन्हें कुछ पैसे भी मिले हैं. उन्होंने कहा है कि वे बैंक जाकर पता करेंगे कि कितने पैसे उन्हें मिले हैं. उन्हें हर रोज काफी कॉल आ रहे हैं. 
सईद ने कहा है कि अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि वे उनकी पत्नी का इलाज मुफ्त में करेंगे. उनका कहना है कि उन्हें मुंबई और खुद पर विश्वास है. उन्होंने मदद करने वालों को धन्यवाद भी दिया है.  

Tags

Advertisement