जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने लगातार पांच दिन तक सीजफायर किया है. गांववाले बताते हैं कि आए दिन यहां सरहद पार से गोले गिरते हैं. लेकिन इनके पास छिपने के लिए कोई बंकर नहीं है.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने लगातार पांच दिन तक सीजफायर किया है. गांववाले बताते हैं कि आए दिन यहां सरहद पार से गोले गिरते हैं. लेकिन इनके पास छिपने के लिए कोई बंकर नहीं है.
देखिए अजय जांडयाल की एक और EXCLUSIVE रिपोर्ट. नौशेरा सेक्टर में रविवार को सात गावों में पाकिस्तानी मोर्टार गिरे. दहशत के चलते बॉर्डर से सटे करीब पचास गांवों को खाली कराया गया. तो यहां कई घर पाकिस्तान के गोले से तबाह दिखे.
अब तक हमने आपको पाकिस्तान की बेरहमी के कई जिंदा सबूत दिखाए. बॉर्डर पर रहने वालों के दर्द सुनाए. अब हम आपको बॉर्डर पर बने बंकर दिखाते हैं. जो ऐसे हालात में इन गांववालों के लिए कवच का काम करता है.