लखनऊ: सरकार चाहे किसी की भी हो लेकिन प्रशासन कैसे काम करता है इसका ताजा नमूना यूपी के देवरिया में देखने को मिला जहां बीएसएफ के शहीद कॉन्सटेबल प्रेम सागर के घर सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले कालीन, सोफा और एसी लगाया गया और उनके जाने के दस मिनट बाद ही उठा लिया गया.
आपको याद होगा कि 15 दिन पहले यानी 1 मई को एलओसी पर दो भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता का मामला सामने आया था. देशभर में बहस चली, शहीद के परिवारों के सामने मीडिया का जमावड़ा लग गया. उन्हीं में से एक शहीद जवान थे देवरिया जिले के रहने वाले प्रेम सागर. उनके परिवार ने कहा कि हम प्रेम सागर का तभी अंतिम संस्कार करेंगे जब खुद सीएम आदित्नाथ वहां आएं. योगी आदित्यनाथ ने उनसे बात की और वादा किया तभी शहीद का अंतिम संस्कार हो सका.
इस बीच शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ शहीद के घर पहुंचे, उससे पहले देवरिया प्रशासन ने शहीद के घर पर एसी, कालीन, सोफा सबकुछ लगा दिया. सीएम पहुंचे, परिवार को चार लाख का चैक दिया और किसी एक बच्चे को नौकरी देने का वादा किया और फिर कुछ ही देर में चले गए. सीएम के जाने के दस मिनट बाद ही देवरिया प्रशासन के लोग शहीद के घर पहुंचे औैर एसी, कालनी और सोफा उठाकर ले गए.