मेहसाणा-गांधीनगर रोड पर आज कार एक्सिडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना मेहसाणा गांधी नगर हाइवे की है जहां आमने-सामने से आ रही दो कार आपस में टकरा गई.
गांधीनगर: मेहसाणा-गांधीनगर रोड पर आज कार एक्सिडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना मेहसाणा गांधी नगर हाइवे की है जहां आमने-सामने से आ रही दो कार आपस में टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कार में अगली सीट पर बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें एक महिला भी शामिल है.
घटना में एक परिवार साबरकांठा से सुरत जा रहा था लेकिन रास्ते में ही कार एक्सिडेंट कर गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है.हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने इसकी जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी. जिसके बाक पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया.
पुलिस इस मामले में कार चालक की तलाश कर ही है. कार चालक का मौके से भागना आश्चर्य वाली बात है. घटना मृत दोनों लोगों के घरवालों को इसकी सूचना देकर पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गौरतलब है कि मेहसाणा हाइवे पर आए दिन ऐसी घटना होती रहती है. पिछले सप्ताह भी इस रोड पर दो ट्रक आपस में टकरा गए थे. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे.