रोहतक: हरियाणा में रेवाड़ी जिले की 80 छात्राएं इन दिनों भूख हड़ताल पर हैं. इनकी मांग हैं कि इनके हाई स्कूल को सीनियर सैंकेड्री स्कूल बना दिया जाए. दरअसल ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं का आरोप है कि हाईस्कूल उनके गांव से तीन किलोमीटर दूर है और रास्ते में आस-पास के आवारा लड़के उन्हें छेड़ते हैं.
छात्रों के मुताबिक उन्होंने सरपंच से इस बारे में शिकायत भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, इसलिए उन्होंने अब खुद इस मामले को सुझाने का बीड़ा उठाया है. भूख हड़ताल कर रहीं चार छात्राएं शुक्रवार को बेहोश हो गई जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव के सरपंच सुरेश चौहान के मुताबिक छात्राओं को तीन किलोमीटर दूर चलकर स्कूल जाना पड़ता है क्योंकि वहां सार्वजनिक वाहन से आने जाने की सुविधा नहीं है. ऐसे में आवारा लड़के बाइक पर उन्हें छेड़ते हैं. उनके मुताबिक आवारा लड़के चेहरे पर हैलमेट पहनकर ऐसा करते हैं ताकि उनकी पहचान ना हो सके.