Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लव, सेक्स, धोखा और फिर मर्डर की ये कहानी आपको रुला देगी

लव, सेक्स, धोखा और फिर मर्डर की ये कहानी आपको रुला देगी

प्रेमी ने पैसे की लालच में अपनी ही प्रेमिका को जिस्मफरोशी के दलदल में घसीटना चाहा और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी.

Advertisement
  • May 15, 2017 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: नवा नरोडा में प्यार, जिस्मफरोशी और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिंग प्रेमिका ने जिस प्रेमी पर भरोषा कर अपना घरबार छोड़ा उसी प्रेमी ने पैसे की लालच में अपनी ही प्रेमिका को जिस्मफरोशी के दलदल में घसीटना चाहा और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी. 
 
अहमदाबाद के नवा नरोडा विश्वकर्मा एवन्यु के मकान से बोरे में मिले युवती के शव की गुत्थी जब सुलझी तो ये पूरी हकीकत सामने आ गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने लोगों को दांता से गिरफ्तार किया है. यह घटना उस समय सामने आई जब नवा नरोडा विश्वकर्मा एवन्यु के मकान से आ रही बदबू की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घर से बोरे में में एक युवती की लाश मिली.
 
 
क्राइम ब्रांच ने शिनाख्त की तो पता चला लाश साबरकांठा के भेटाली गांव निवासी रिंकू (17) की है. रिंकू की हत्या उसके २७ साल के प्रेमी रितेश पंचाल व रितेश के मित्र रणजीत सिंह उर्फ गकुल झाला के साथ मिलकर रणजीत के घर में गला दबाकर की थी. दरअसल यह दोनों ही रिंकू को देहव्यापार में ढकेलने की कोशिश कर रहे थे.
 
रिंकू को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाने के बाद दोनों पैसों के लिए रिंकू से देह व्यापार कराना चाहा, इसके लिए यह दोनों ग्राहक भी लाए थे, लेकिन रिंकू ने इनकार कर दिया. जिससे रिंकू और रितेश में झगड़ा हुआ. पड़ोसियों को पता ना चले इसलिए रितेश व रणजीत ने रिंकू का मुंह बंद कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उस समय शव को ठिकाने नहीं लगा पाए. एक बार फिर कुछ लोग भी किराए पर लाए, लेकिन बाहर भीड़ होने से कामयाबी नहीं मिली. यह बाहर ले जाकर शव जलाने की फिराक में थे. 
 
 
हिम्मतनगर तहसील के जामडा गांव निवासी हाल अहमदाबाद में नोबल स्कूल के पास भूमिपार्क में रहने वाला रितेश 25 मार्च को रिंकू को उसके गांव साबरकांठा जिले के भेटाली गांव से भगाकर लेकर आया था. जिसकी शिकायत भी वह के पुलिस थाने में की गई थी. वह यहां ओढव में किराए के मकान में रहा. इस दौरान पैसे खत्म हो जाने पर रितेश ने देहव्यापार से पैसे कमाने को सोचा और रणजीत से बात की. पैसों के लालच में रणजीत भी तैयार हो गया.
 
विहाहित होने के बाद भी झूठ बोला
रितेश के चचेरे भाई के साथ रिंकू पढ़ाई करती थी. जिससे दोनों की पहचान हुई और करीब आए. रितेश ने खुद के विवाहित होने की बात रिंकू से छिपाई थी. रणजीत के घर पर देहव्यापार कराने की योजना बनाई. इसके तहत 9 मई को रितेश रिंकू को लेकर रणजीत के घर आया था. इससे पहले रणजीत ने अपनी पत्नी माया के साथ झगड़ा किया और उसे मायके भेज दिया था. देहव्यापार कराया जा सके.
 
ट्रैफिक पुलिस भी गिरफ्तार
जांच में पता चला कि ट्रैफिक पुलिस में एएसआई के रूप में सेवारत लाखन सिंह नाम का युवक भी इस दौरान रणजीत के घर उपस्थित था.  हालांकि उसकी उपस्थिति क्यों थी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सूत्रों का कहना है कि लाखन सिंह ग्राहक बनकर रणजीत के घर पहुंचा था. रितेश का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन रणजीत इससे पहले वाहन चोरी के आरोपों में पकड़ा जा चुका है. पुलिस ने लखन सिंह को भी गिरफ्तार किया है.

Tags

Advertisement