Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NRI व्यापारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगी और फिर किया ये काम

NRI व्यापारी से 3 करोड़ की फिरौती मांगी और फिर किया ये काम

गुजरात के वेरावल में कुछ समय पहले अपने वतन लौटे एक एनआरआई के घर पर 3 करोड़ की फिरौती के मामले में उसके घर पर फायरिंग हुई है, हालांकि अभी कोई जानहानि होने की बात सामने नहीं आई है.

Advertisement
  • May 15, 2017 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वेरावल : गुजरात के वेरावल में कुछ समय पहले अपने वतन लौटे एक एनआरआई के घर पर 3 करोड़ की फिरौती के मामले में उसके घर पर फायरिंग हुई है, हालांकि अभी कोई जानहानि होने की बात सामने नहीं आई है. 
 
पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दुबई के व्यापारी और गुजरात के वेरावल के निवासी फारूक भाई मकलाई एनआरआई हैं और वह पिछले कुछ दिनों से अपने वतन वेरावल आए हुए हैं.
 
सोमवार सुबह 5 बजे फारूक भाई के घर इमरान नामक एक शख्स ने फायरिंग की है. घर की खिड़की पर फायरिंग करने की वजह से खिड़की का काच टूट गया और गोली सिधे सीढ़ी पर जाकर टकराई. फायरिंग में कोई जानहानि नहीं हुई लेकिन पूरा परिवार घबराया हुआ है. दरअसल इस फायरिंग के पीछे की वजह तीन करोड़ की फिरौती बताई जा रही है. 
 
ठीक 8 दिन पहले फारूक मकलाई को इकबाल और दो अन्य लोगों ने पिस्तौल दिखाकर बाइक को रोक और कहा कि तीन करोड़ रुपए नहीं तो गोली मार देंगे. धमकी के बाद एनआरआई व्यापारी ने वेरावल पुलिस में इमरान समेत तीन लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देना का मामला दर्ज करवाया था. 
 
पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता है कि इमरान ने एनआरआई को डराने के लिए उसके घर पर फायरिंग की है. बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश भी शुरू हो गई है.

Tags

Advertisement