नई दिल्ली : दिल्ली के पंजाबी बाग में फ्लाई ओवर से एक कार गिरने के कारण दो छात्रों की मौत हो गई. जबकि पांच की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे एक हुंडई आइ-10 कार तेज गति के कारण संतुलन बिगड़ने से पंजाबी बाग फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. कार में सवार संचित और रितु की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, पांच लोग प्रणव, गरिमा, रिषभ, राजा और रजत हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.
दिल्ली पुलिस के अनुसार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दो अन्य को महावीर अस्पताल ले जाया गया है. कार में बैठे सभी छात्रों की उम्र 18 से 20 वर्ष थी और वे पश्चिमी दिल्ली के नरेला में कोई परीक्षा देने जा रहे थे.
कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल थीं। घटना स्थल पर पहुंची दिल्ली पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार सभी छात्र-छात्राएं रोहिणी स्थित दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रिसर्ज (DIPSR) के छात्र थे और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. ये सभी पंजाबी बाग इलाके में रजत के घर से चले थे.