राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम आज दोपहर में घोषित किया जाएगा. दोनों स्ट्रीम का परिणाम सोमवार 12 बजकर 15 मिनट पर जारी किया जाएगा. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 83 हजार विद्यार्थी बैठे थे,
जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के परीक्षा परिणाम आज दोपहर में घोषित किया जाएगा. दोनों स्ट्रीम का परिणाम सोमवार 12 बजकर 15 मिनट पर जारी किया जाएगा. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 83 हजार विद्यार्थी बैठे थे, विज्ञान वर्ग में दो लाख 34 हजार 523 और वाणिज्य वर्ग में 48 हजार 113 परीक्षार्थी बैठे थे. छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर देख सकते हैं. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा 2 मार्च को शुरु हुई थी और 25 मार्च को खत्म हुईं थीं.
कैसे जाने अपना रिजल्ट
छात्र कुछ आसान से चरण फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं.
– सबसे पहले छात्रों को rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
– उसके बाद Class 12th results पर क्लिक करना होगा.
– रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर दर्ज करें.
– सब्मित बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपका परिणाम आपके सामने होगा.
एसएमएस से जाने रिजल्ट
एसएमएस से रिजल्ट जानने के लिए साइंस वर्ग के परीक्षार्थियों को RESULTRAJ12SROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. वहीं कॉमर्स वर्ग के परीक्षार्थियों को RESULTRAJ12CROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.
पिछले साल 2016 में 1 लाख 68 हजार 591 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 92,900 छात्र और 75,691 छात्राएं थीं. पिछले साल का रिजल्ट 98.54 प्रतिशत रहा था. छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 98.93 और छात्रों का 98.13 रहा था. पिछले साल 6 मई को 12वीं के परीक्षा परिणाम के साथ ही 10वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. राजस्थान बोर्ड देश के सबसे पुराने बोर्ड में से एक है. इसकी स्थापना साल 1957 में हुई थी. इसका कार्यालय अजमेर में स्थित है. ये बोर्ड राजस्थान में कक्षा 1 से 12 तक (हिन्दी और अंग्रेजी) की परीक्षाओं को संचालित करता है.