नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इस्लामिक सेंटर में मदर्स डे के मौके पर बच्चों ने अपने डांस-गांने और परफॉरमेंस के ज़रिए मदर्स डे को सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर बच्चों ने मदर्स को डेडिकेट करते हुए कई गाने गाए. प्रोग्राम में बच्चों के अलावा उनके पैरेंट्स भी मौजूद थे.
बच्चो को लाइव म्यूजिक सिखाने वाली संस्था mozartsy की फाउंडर सोनम उपाधयाय के अनुसार बच्चो को मदर्स डे के लिए तैयार करना अपने आप मे बेहद खास है. अगर उन्हें सही तरह के सिखाया जाए तो वो बहुत अच्छा परफॉर्म भी करते हैं. वहीं बच्चो को थिएटर के जरिए परफॉरमेंस तैयार करवाने वाली सिमरन ढींगरा अरनेजा के अनुसार मदर्स डे के दिन ऐसे परफॉरमेंस बच्चो के लिए भी चैलेंजिंग रहते हैं.
वैसे तो मां के लिए हर वो दिन किसी त्योहार से बढ़कर है जब वो अपने बच्चे को मुस्कुराते हुए देखती है. बच्चे को थोड़ी सी तकलीफ मॉ की रात की नींद उड़ा देती है. दुनिया में मां ही है जो अपने बच्चों को लिए अपनी थाली की रोटी के टूकड़े नहीं, पूरी रोटी ही परोस देती है. पूरी दुनिया में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है.