बस्तर: 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया है. पुलिस को नक्सली के पास से एक AK-47 राइफल और कुछ सामग्री बरामद की गई है

Advertisement
बस्तर: 10 लाख रुपए के इनामी नक्सली को पुलिस ने मार गिराया

Admin

  • May 14, 2017 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ में 10 लाख रुपए का इनामी नक्सली मारा गया है. पुलिस को नक्सली के पास से एक AK-47 राइफल और कुछ सामग्री बरामद की गई है. बता दें कि सुकमा हमले के बाद से ही लगभग सभी नक्सली इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
 
नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ के साथ-साथ कोबरा कमांडो की सहायत भी ली जा रही है. कुछ दिन पहले सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कुछ घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से ही सुकमा, बस्तर और अन्य जिलों में नक्सलियों के लिए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है.
 
सुकमा हमले के बाद से पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. हालांकि मारे गए नक्सील से संबंधित पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. सुकमा और बस्तर को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. नक्सलियों के कारण क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ज्याद प्रभावित हुआ है. यहां तक की सड़क बनाने के लिए भी जवानों का सहारा लेना पड़ता है. इधर सुरक्षा में लगे जवानों पर मौका पाकर नक्सली हमला बोल देते हैं. सुकमा में भी नक्सलियों ने ऐसे ही घटना को अंजाम दिया था.
 
पुलिस, सीआरपीएफ और कमांडो का सहारा
सुकमा हमले के बाद राज्य और केंद्र के बीच कई बैठक हुईं. जिसके बाद फैसला लिया गया कि छत्तीसगढ़ में कोबरा कंमाडों की टीम बढ़ाई जाएगी जो कि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने में कारगर साबित हो सकते हैं. इसलिए केंद्र ने राज्य में लगभग 80 टीमों को भेजने का फैसला लिया है.

Tags

Advertisement