Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्व खुफिया निदेशालय ने 44 किलो सोना किया जब्त, समुद्र के रास्ते हो रही थी तस्करी

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 44 किलो सोना किया जब्त, समुद्र के रास्ते हो रही थी तस्करी

राजस्व खुफिया निदेशालय ने बंदरगाह मार्ग से सोने की तस्करी का एक बड़ा खेफ जब्त किया है. बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से समुद्र के रास्ते भारत में तस्करी करके लाए गए 44 किलोग्राम सोना जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इस सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपये होगी.

Advertisement
  • May 14, 2017 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली:  राजस्व खुफिया निदेशालय ने बंदरगाह मार्ग से सोने की तस्करी का एक बड़ा खेफ जब्त किया है. बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दुबई से समुद्र के रास्ते भारत में तस्करी करके लाए गए 44 किलोग्राम सोना जब्त किया है. इस सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपये होगी.
 
खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार की सुबह राजस्व खुफियान निदेशालय के अधिकारियों ने कार्यवाई की. उन्होंने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से दिल्ली की ओर आने वाली ट्रक को दिल्ली के चंदर विहार इलाके में रोका और पूछताछ की. जब ट्रक की तलाशी की गई, तो उसमें से 44 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. 
 
बताया जा रहा है कि इस सोने पर विदेशी चिन्ह था और हैरान करने वाली बात ये है कि इसे सरिया जैसी धातू की पैकिंग में छुपा कर रखा गया था. धातू की आवाज को छुपाने के लिए सोने की ईंटों को ग्रे रंग के कागज में लपेटकर रखा गया था.  
 
सूत्रों के मुताबिक,  तस्कर धातु की पैकिंग में विदेशी चिन्ह वाला करीब 40-50 किलोग्राम सोना हर बार लेकर आ रहे थे. इसकी पैकिंग इस तरह से की जाती है कि ताकि किसी तरह से पता न चले कि धातू में सोने को छुपाया गया है. धातू की आवाज को रोकने के लिए चिपकने वाले एक मोटे भूले रंग के पेपर में सोनी को छुपाया जाता है. 

Tags

Advertisement