Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 80 साल की बहू ने 102 साल की सास को बकरी बेचकर कुछ ऐसा गिफ्ट किया कि…

80 साल की बहू ने 102 साल की सास को बकरी बेचकर कुछ ऐसा गिफ्ट किया कि…

आज के समय में सास-बहू के रिश्तों के बारे में कभी सकारात्मक बातें सामने नहीं आतीं. हम सभी आय दिन सास-बहू के झगड़ों की बातें सुनते रहते हैं, मगर इस बार एक बहू ने अपने सास के लिए जो किया है, वो आपको हैरान कर देगा.

Advertisement
  • May 14, 2017 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

कानपुर:आज के समय में सास-बहू के रिश्तों के बारे में कभी सकारात्मक बातें सामने नहीं आतीं. हम सभी आय दिन सास-बहू के झगड़ों की बातें सुनते रहते हैं, मगर इस बार एक बहू ने अपने सास के लिए जो किया है, वो आपको हैरान कर देगा. 

दरअसल, यूपी में 80 साल की बुजुर्ग चंदाना नाम की महिला ने अपनी 102 साल की सास के लिए जो किया है, वो सास-बहू के रिश्तों के लिए एक आदर्श मिसाल है. बताया जा रहा है कि चंदाना नाम की महिला ने अपनी 102 साल की सास के को एक शौचालय के रूप में एक बड़ा गिफ्ट दिया है. खास बात ये है कि बहू ने ये गिफ्ट बकरियों को बेचकर दिया है. 
 
कानपुर के अनंतापुर गांव की रहने वाली चंदाना खुद 80 साल की हैं. इनके परिवार में उनकी सास भी है, जिनकी उम्र 102 साल है. इनकी सास अपने जीवन की आखिरी सांसें गिन रही हैं, बावजूद इसके इन्हें शौच के लिए खुले में जाना होता है. खुले में जाने में इन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है. 
 
एएनआई के मुताबिक, उनके पोते राम प्रकाश ने बताया कि उनकी दादी गिर गईं और उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. वो इधर-उधर भी चल-फिर करने में भी सक्षम नहीं थीं. तभी इनकी मां ने अपनी बकरी को बेचकर घर में शौचालय बनवाया. अब दादी को खुले में शौच करने नहीं जाना पड़ता. 
 
बता दें कि बहू चंदाना ने सास की परेशानी को कम करने और उन्हें शौच के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए उन्होंने 6 बकरी को बेचा. बकरियों को बेचने से जो पैसे हुए उससे शौचालय बनवा दिया. उनके इस कार्य से घर के सारे सदस्य काफी खुश हैं. इतना ही नहीं, इनके आस-पास के लोग भी इस कार्य की प्रशंसा करते हैं. 

Tags

Advertisement