रांची: झारखंड में माओवादियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ और को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ बढ़ते दबाव में के बीच कुख्ताय माओवादी कुंदन पाहन ने आज आत्मसमर्पण कर दिया. बता दें कि इसके ऊपर 15 लाख का इनाम घोषित था.
बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय नक्सली कुंदन करीब रांची, खुंटी और सिंघभूम सहित अन्य जिलों में कुल 128 मामलों में आरोपी था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इसके ऊपर 15 लाख का इनाम का घोषित किया गया था.
आज माओवादी कुंदन पाहन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर के मलिक, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ संजय लठकर, रांची रेंज सीआरपीएफ डीआजी मनीष सच्चर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष 12 बजे रांची में आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर माओवादी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे.
बता दें कि कुंदन पाहन के ऊपर झामूमो के सांसद सुनील महतो, पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा, डीएसपी प्रमोद कुमार और इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदिवार की हत्या में शामिल होने का आरोप है. इतना ही नहीं, पाहन आईसीआईसीआई बैंक के नकदी वैन से पांच करोड़ रूपये और एक किलो सोना की लूट के मामले में भी आरोपी है.