दादरी : यूपी के नोएडा जिले के दादरी में एक नवविवाहिता को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर कहा जा रहा है कि दहेज में कथित पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर एक मुस्लिम युवक ने अपनी पत्नी को एसएमएस से तलाक भेज दिया.
दादरी पुलिस के अनुसार दादरी की सलमा की शादी बीते 10 अप्रैल को गुरुग्राम के आजाद से हुई थी. लड़की के परिजनों के मुताबिक, वर पक्ष ने आजाद की सरकारी नौकरी बताई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी असलियत सामने आ गई. पता चला कि आजाद तो किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
आरोप है कि सलमा ने जब इस पर जानकारी हासिल की तो उसे धमकाकर चुप करा दिया गया. आजाद इसी के बाद से अपनी पत्नी सलमा से मारपीट करने लगा. लड़की पक्ष ने लड़के और उसके परिवार के 6 लोगों के खिलाफ दादरी थाने में मामला दर्ज कराया है. .
आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ससुराल वाले उसको लेकर दादरी पहुंचे और दादरी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए. इसके बाद महिला अपने मायके पहुंची. वहीं 19 अप्रैल को महिला के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि वह अपनी पत्नी सलमा को तलाक, तलाक, तलाक देता है, उसके साथ रहना हराम है.