Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घाटी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

घाटी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

पुलिस ने घाटी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों में एक पूर्व आतंकी बताया जा रहा है.

Advertisement
  • May 13, 2017 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

श्रीनगर:  पुलिस ने घाटी में लश्कर के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संदिग्धों में एक पूर्व आतंकी बताया जा रहा है. इसी ने डोडा के गंदोह में पुलिस पोस्ट पर हमला करने का पूरा प्लान तैयार किया था.

आईजी जम्मू एसडी जंबाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की पुलिस डोडा हमले की पूरी साजिश मोहम्मद अमीन उर्फ खुबेब ने रची थी. खुबेब इस समय पाकिस्तान में लश्कर का कमांडर है. टांटा का रहने वाला पूर्व आंतकी अब्दुल राशिद 2001 से 2008 तक डोडा में सक्रिय आतंकी रहा.

2008 में उसने सरेंडर कर दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद राशिद छूट गया, फिर उसे 2013 में पकड़ा गया था. कुछ महीने पहले ही वो जेल से छूटा है. आईजी ने बताया कि लगातार पूछताछ में राशिद ने डोडा गोलीबारी घटना में संलिप्तता स्वीकार की है.

साथ में अपने दो सहयोगियों छोटे भाई शौकत और तांता के अख्तर मागरी के नामों का खुलासा किया है. पूलिस पूछताछ करने के बाद टेरिटोरियल आर्मी के पूर्व सदस्य बशीर अहमद, अल्ताफ अहमद, शफाकत हुसैन और हाफिज को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक एके-47 रायफल और तीन मैगजीन और गोलियां बरामद हुई हैं. 

Tags

Advertisement