नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान सीमा पर पाक की ओर से किए जा रहे फायरिंग और बमबारी से बचने के लिए लोग बंकर में शरण लिए हुए हैं. भारतीय सेना ने बॉर्डर से सटे गांववालों को राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया है. जम्मू के राजौरी जिले के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि नौसेरा जिले के 26 गांव प्रभावित हैं.
जहां पाकिस्तान लगातार मोर्टार और छोटे गोले दाग रहा है. इन गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए 4 राहत शिविर बनाए गए हैं. जरूरत पड़ी तो कुछ और जगहों को चिन्हित किया गया है जिसका उपयोग राहत शिविर के लिए किया जा सकता है. आपको बता दें कि शनिवार सुबह से पाकिस्तान की ओर से नवसेरा सेक्टर में 120mm और 80mm के मौर्टार दागे गए थे. इसमें 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.
27 फैमिली प्रभावित
जानकारी के अनुसार बाबा खोरी, कल्सियां, झंगर, मकरी और टार्या इलाके में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे हैं. जिससे 27 फैमिली प्रभावित हुई है. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार की चपेट में आने से स्कूल की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. जबकि 40 से अधिक जानवरों के मारे जाने की भी खबर है. इंडियन आर्मी ने फिलहाल स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. साथ में गांव वालों को बार्डर के आस-पास न जाने की सलाह भी दी गई है.
शुक्रवार को अर्निया सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हो गया था. सेना के अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ को हाई एलर्ट पर रखा गया है. जो की बार्डर की सुरक्षा के लिए तैयार हैं.