Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी सरकार ने किए 38 IPS के तबादले, यूपी में ADG जोन व्यवस्था लागू

योगी सरकार ने किए 38 IPS के तबादले, यूपी में ADG जोन व्यवस्था लागू

योगी सरकार ने रामकुमार को उनकी जगह अब अमिताभ यश को STF का नया आईजी बनाने का फैसला किया है. जबकि आईजी मेरठ अजय आनंद को हटा दिया गया है.

Advertisement
  • May 12, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: यूपी में कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने आज 38 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने रामकुमार को उनकी जगह अब अमिताभ यश को STF का नया आईजी बनाने का फैसला किया है. जबकि आईजी मेरठ अजय आनंद को हटा दिया गया है.
 
योगी सरकार ने यूपी पुलिसिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए सूबे की हर पुलिस जोन में एडीजी स्तर के अफसर तैनात किए हैं. जबकि जोन मुख्यालयों की रेंज में आईजी की तैनाती होगी. सीएम योगी के नई व्यवस्था के तहत आईपीएस विश्वजीत महापात्रा को वाराणसी जोन में एडीजी के पद पर तैनात किया गया है.
 
जबकि आनंद कुमार को एडीजी मेरठ जोन बनाया गया है. आईजी मेरठ पद से हटाए गए अजय आनंद को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है. वही बरेली जोन में एडीजी बृजराज मीणा को तैनात किया गया है. अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनऊ जोन बनाया गया है. सीएम ने इस नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया है. 
 
इससे पहले 626 पुलिसकर्मियों का हुआ था ट्रांसफर 
इससे पहले पिछले महीने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे में यूपी पुलिस के कुल 626 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया था. प्रदेश में प्रशासन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार बड़े पैमाने पर लगातार तबादले कर रही है.

Tags

Advertisement