Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अलीगढ़: भैंस काटने के आरोप में गौरक्षक दलों ने की 5 लोगों की जमकर पिटाई

अलीगढ़: भैंस काटने के आरोप में गौरक्षक दलों ने की 5 लोगों की जमकर पिटाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर से कथिततौर पर गौरक्षक दलों का आतंक देखने को मिला है. अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में एक डेयरी में भैंस काटे जाने के आरोप में गौरक्षकों द्वारा पांच लोगों के पीटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक निजी डेयरी में इन लोगों पर एक भैंस के काटे जाने का आरोप है.

Advertisement
  • May 12, 2017 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अलीगढ़:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बार फिर से कथिततौर पर गौरक्षक दलों का आतंक देखने को मिला है. अलीगढ़ के गांधी पार्क इलाके में एक डेयरी में भैंस काटे जाने के आरोप में गौरक्षकों द्वारा पांच लोगों के पीटे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक निजी डेयरी में इन लोगों पर एक भैंस के काटे जाने का आरोप है.
 
बताया जा रहा है कि डेयरी का मालिक कालू बघेल है. डेयरी के भीतर से लोगों ने खून निकलता देखा, जिसके बाद लोगों को इसका संदेह हुआ और वहां भीड़ मौजूद हो गई और सरेआम आरोपियों की पिटाई कर दी गई. 
 
पुलिस का कहना है कि पन्नागंज सराय दीनदयाल इलाके के रहने वाले काली बघेल अपने घर में 4-5 भैंस पालते हैं और उसका दूध बेचकर गुजारा करते हैं. लेकिन काली की एक भैंस बीमार पड़ गई और उसने दूध देना बंद कर दिया. इसके बाद काली ने अपनी भैंस को बेच दिया.
 
बताया जा रहा है कि भैंस के व्यापारी इमरान ने इस भैंस खरीद लिया, मगर भैंस ले जाने के लिए आए इमरान कसाई ने भैंस को काली के घर में ही काटना शुरू कर दिया. भैंस का खून नाली से बहता देख मोहल्ले के लोगों ने हंगामा कर दिया और तुरंत वहां एक भीड़ मौजूद हो गई. 
 
हालांकि, इस मामले के तुरंत बाद ही डेयरी परिसर में कार्यकर्ता और गौरक्षक दल के लोग पहुंच गये और इसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने सभी आरोपियों को मारना शुरू कर दिया. हालांकि, पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह बीच-बचाव कर कसाई और दूसरे लोगों को बचाया. 
 
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में शामिल 5 लोगों सहित डेयकी मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, इस मामले में अभी तक हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. 
 

Tags

Advertisement