Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पति ने कहा तलाक…तलाक…तलाक… और पत्नी को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

पति ने कहा तलाक…तलाक…तलाक… और पत्नी को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

एक तरफ देश में तीन तलाक को लेक्रर बड़ी बहस चल रही है तो दूसरी और अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके की एक महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक देकर दर दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है.

Advertisement
  • May 12, 2017 9:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जुहापुरा : एक तरफ देश में तीन तलाक को लेक्रर बड़ी बहस चल रही है तो दूसरी और अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके की एक महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक देकर दर दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है. इस ट्रिपल तलाक पीडिता के घर वाले भी अब उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है.  
 
ये  हे 38 वर्षीय जोहरा (बदला हुआ नाम) जिसे मंगलवार रात को उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर घर से बहार निकाल दिया. जोहारा की पहचान अहमदाबाद के मकरबा इलाके के एक बिल्डर इबराहिम के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी. हालांकि, इब्राहिम शादीशुदा है वह भली भाति जानती थी उसके बावजूद में जोहरा ने उसके साथ नो महीने पहले निकाह किया और दोनों एक साथ रहने लगे.  
 
इब्राहिम ने उसे वादा किया था की वह जीवन भर उसका साथ निभाएगा, एक दिन अचानक वह उसे घर में छोडकर निकला गया और वापस नहीं लोटा. जोहरा ने जब जांच की तब पता चला की वह अब अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा है और वहीं पर सबके सामने इब्राइम ने तीन बार तलाक देकर उसे ठुकरा दिया. 
 
जोहरा ने इब्राहिम के सामने अहमदाबाद के वेजलपुर थाने में शिकायत दर्ज की है और न्याय की आस के साथ दर दर भटक रही है, यहां तक की उसके माता-पिता ने भी अब उसे अपनाने से इंकार कर दिया है. पुलिस भी बेबस हे पुलिस ने वर्तमान कानून के हिसाब से दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज किया है. 
 
जोहरा और इब्राहिम दोनों की यह दूसरी शादी थी, लेकिन तीन तलाक कहकर इब्राहिम ने जोहरा से अपना पीछा छुडा लिया है और जोहरा खून के आंसू रोने के मजबूर हो चुकी है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जोहरा को न्याय कब मिलेगा यह कोई नहीं जनता.

Tags

Advertisement