नई दिल्ली. यूं तो भारत जैसे देश में महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार के किस्से कम नहीं हैं और हर रोज ऐसी नई नई घटनाएं सामने आती भी रहती हैं. लेकिन हाल ही में पश्चिमी दिल्ली के रणहौला इलाके से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने एक 13 साल की बच्ची को बचाया है. दरअसल इस बच्ची को 42 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी बनाकर रखा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने बिहार के दरभंगा में बच्ची से शादी की थी और तभी से वह बच्ची दिल्ली में उसके साथ रह रही थी.
गौरतलब है पेशे से रिक्शा चलाने वाला आरोपी शख्स इससे पहले भी दो बार शादी कर चुका है. उसे फिलहाल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सा और बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर 13 साल की बच्ची को पुनर्सुधार के लिए एक एनजीओ भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि बच्ची के पिता की मृत्यु हो चुकी है जबकि उसकी मां मानसिक रूप से अक्षम है. उसके पिता की मौत के बाद परिवार वालों ने मां बेटी को घर से बाहर कर दिया. वह दरभंगा में अपनी मां के साथ रहने लगी. इस दौरान आरोपी उसकी मां के पास उससे शादी की बाद करने आया. उसकी मां ने इंकार कर दिया लेकिन पड़ोसियों ने उसे बहकाया कि शख्स दिल्ली में अच्छी कमाई करता है. जिसके बाद उसकी शादी करा दी गई.
बच्ची ने बताया कि आरोपी मे साल 2017 में 27 फरवरी को उसके साथ शादी रचाई थी. दिल्ली में किराए के में रह रहे आरोपी ने पड़ोसियों को बता रखा था कि बच्ची उसकी रिश्तेदार है. न तो वह बच्ची को अकेले कहीं जाने देता न ही अन्य बच्चों के साथ खेलने देता था. उससे सारा घर का काम कराता और शादीशुदा औरतों की तरह रहने के लिए दवाब डालता था. वह उसे चूड़ियां पहनने और सिंदूर लगाने के लिए कहता था. खबर है कि पड़ोसियों को कई रातों को लड़की के चीखने की आवाज आती थी जिसके बाद पड़ोसी ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दिया. जानकारी मिलते ही एसएचओ रणहौला राजेश कुमार सिंह पूरी टीम के साथ अगले दिन आरोपी के घर पहुंचे. जहां बच्ची को कस्टडी में लिया गया. अस्पताल में उसके साथ सेक्सुअल असॉल्ट की पुष्टी हुई. आरोपी पकड़ा गया है और उसने जुर्म कबूल कर लिया है.
उन्नाव-कठुआ गैंगरेप पर फूटा केरल के मुसलमानों का गुस्सा, BJP ऑफिस के बाहर की पत्थरबाजी
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…