Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर सुर्खियों में छाया ‘मिड-डे मील’, स्कूल के खाने में सांप मिलने से मचा हड़कंप

एक बार फिर सुर्खियों में छाया ‘मिड-डे मील’, स्कूल के खाने में सांप मिलने से मचा हड़कंप

एक बार फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाला मिड-डे मील सुर्खियों में है, दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिड-डे मील में सांप पाया गया.

Advertisement
  • May 12, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फरीदाबाद : एक बार फिर सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाला मिड-डे मील सुर्खियों में है, दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिड-डे मील में सांप पाया गया.
 
खाने में सांप मिलने के बाद बच्चों के खाना खाने पर रोक लगा दी गई, ये मामला एनआइटी-2 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त समीरपाल ने किचन का निरीक्षण करने के लिए फरीदाबाद के तहसीलदार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
 
सांप मिलने से पहले कुछ बच्चे खाना खा चुके थे, इनमें से एक छात्रा की उलटी हो गई जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. इस मामले के सामने आते ही फरीदाबाद के सभी स्कूलों में बच्चों को खाना नहीं परोसा गया.
 
छात्राओं का कहना है कि आमतौर पर खाना ठीक होता है लेकिन आज सांप देखने के बाद उनकी सांसे एक पल के थम गई थी. इस स्कूल की प्रिंसिपल बृजबाला का कहना है कि जब उन्हें खाने में सांप जैसा कीड़ा दिखाई दिया तो उन्होंने सभी बच्चों को खाने से रोक दिया और फिर इस बात की शिकायत खाना स्पलाई करनी वाली संस्था एस्कॉन के अलावा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को की गई. 
 
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के गांधीनगर जिले के कलोल तालुका के जमला गांव में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ होने वाला मामला सामने आया है.
 
 
 

Tags

Advertisement