लखीमपुर: यूपी में सरकार किसी की हो, मगर भैंस का जिक्र होना कभी खत्म नहीं होता. यही वजह है कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश भैंस को लेकर सुर्खियों में है. हालांकि इस बार मामला और भी अजीब है. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की 100 डायल की सक्रियता के कारण पुलिस ने भैंस पर मुकदमा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, थाना पलिया पुलिस की फुर्ती एक भैंस को भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि भैंस पर सरकारी संपत्ति को नुकसना पहुंचाने का आरोप है. कालेज के मैदान में वन विभाग के पौधों को नुकसान पहुंचा रही भैंस पर पुलिस ने कड़ी ‘कार्रवाई’ की है. हैरान करने वाली बात ये है कि डायल 100 पीवीआर ने मौके पर पहुंचकर भैंस को ‘गिरफ्तार’ कर लिया और उसे थाने पहुंचा दिया है.
बताया जा रहा है कि बलदेव वैदिक इण्टर कालेज मैदान में विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर पहुंचे रेंजर आरके दीक्षित ने कई तरह के पौधे रोपे थे. इनकी लगातार स्कूल प्रबंधन देखभाल कर रहा है. मगर तभी कालेज मैदान में किसी तरह एक ग्रामीण की भैंस आ घुसी और मैदान में रोपे गये पौधों को खाकर नष्ट करने लगी.
हालांकि, पौधों को नष्ट होता देख स्कूल के पीटीआई गोरखनाथ ने मामले की सूचना 100 नम्बर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस को देखकर भैंस मौके से भागने लगी. मगर पीवीआर के जवानों ने घेराबंदी कर भैंस को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उसे पीवीआर में बांधकर थाने ले जाया गया और उसे थाने में बांध दिया.
पुलिस का कहना है कि भैंस को बिना ‘जमानत’ नहीं छोड़ा जाएगा. भैंस को तब तक नहीं छोड़ा जाएगा, जब तक उसका मालिक आकर मुचलका भरे. पुलिस का कहना है कि उसकी भैंस ने सरकारी संपत्ति नष्ट की है. बताया जा रहा है कि जिस किसान की भैंस ने ये अपराध किया है, उसका नाम प्रदीप है.
गौरतलब है कि यूपी में भैंसो के साथ पुलिस का नाम इससे पहले भी कई बार जुड़ चुके हैं. पिछले रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि यूपी में पुलिस और भैंस में जन्मों-जन्मों का नाता है. बता दें कि इससे पहले आजम खान के भैंस के पीछे भी यूपी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.