अहमदाबाद: बाराती नाच रहे हैं, घोड़ी पर दूल्हा सवार है. अचानक दोस्तों की जिद पर दूल्हा भी नाचने लगता है. दोस्त अपने कंधे पर दूल्हे को बैठा लेते हैं, दूल्हा भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पूरे जोश में नाच रहा होता है. दूल्हे के चेहरे की चमक देखते ही बनती है. ऊधर दुल्हन भी वरमाला लेकर उसका इंतजार कर रही है. मगर अचानक नाचते-नाचते दूल्हे के साथ ऐसा होता है कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है.
दरअसल, घोड़ी पर सवार उस दूल्हे को आखिर कहां पता था कि वो अपने जिस सपनों की रानी को ब्याह कर लाने जा रहा है, वो उसका सपना ही रह जाएगा. दूल्हन को भी कहां पता था कि उसके सपनों का जो राजकुमार आ रहा है, वो उसके चौखट से कुछ पल की दूरी पर ही दम तोड़ देगा. जी हां, आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आंणद जिले के बोरसद में अपनी ही शादी में नाचते हुए दूल्हे की मौत हो गई.
बाराती के साथ दूल्हा भी खूब मस्ती में अपने दोस्त के कंधे पर नाच रहा था. सब कुछ सही चल रहा था, वहां मौजूद हर कोई नाचने में मशगूल था. मगर तभी दूल्हा नाचते-नाचते दोस्त के कंधे से गिरने लगता है. लोगों की सांसें रूक जाती है. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले दूल्हे की मौत हो चुकी होती है.
बताया जा रहा है कि दूल्हे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उसका नाम सूरज सोलंकी था और उसकी उम्र 23 साल थी. दूल्हा बड़ोदरा के राणोली का रहने वाला था, जहां से बुधवार रात उसकी बारात बोरसद के लिए गयी थी. कन्या पक्ष के लोग उस वक्त बारात के स्वागत के लिए ही खड़े थे जब ये हादसा हुआ.
दिल को झकझोर देने वाले इस वीडियो में देखिये कि कैसे नाचते-नाचते इस दुनिया को अलविदा कह गया ये दूल्हा.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…