माहिष्मति साम्राज्य में नहीं बल्कि यहां हुआ असली ‘बाहुबली’ का जन्म

फिल्मी बाहुबली के बाद एक रियल लाइफ के बाहुबली का जन्म हुआ है. जी हां, अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के बाद एक और बाहुबली आ गया है. जब बाहुबली 2 सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, इसी बीच ओडिशा के नंदन कानन जूलोजिकल पार्क में एक नन्हें 'बाहुबली' का जन्म हुआ है. दरअसल, इस चिड़ियाघर में एक बाघ का जन्म हुआ है, जिसका नाम पब्लिक डिमांड पर बाहुबली रखा गया है.

Advertisement
माहिष्मति साम्राज्य में नहीं बल्कि यहां हुआ असली ‘बाहुबली’ का जन्म

Admin

  • May 11, 2017 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

भुवनेश्वर: फिल्मी बाहुबली के बाद एक रियल लाइफ के बाहुबली का जन्म हुआ है. जी हां, अमरेंद्र बाहुबली और महेंद्र बाहुबली के बाद एक और बाहुबली आ गया है. जब बाहुबली 2 सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, इसी बीच ओडिशा के नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क में एक नन्हें ‘बाहुबली’ का जन्म हुआ है. दरअसल, इस चिड़ियाघर में एक बाघ का जन्म हुआ है, जिसका नाम पब्लिक डिमांड पर बाहुबली रखा गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इस चिड़िया घर में बाघ के बच्चे का जन्म हुआ, तो उसे देखने आने वाले लोगों के ऊपर फिल्म बाहुबली का क्रेज इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि उन लोगों ने इस शावक का नाम बाहुबली रखने का डिमांड कर दिया. बताया जा रहा है कि पब्लिक डिमांड पर इस शावक का नाम बाहुबली रखा गया है. खास बात ये है कि शावक के नामकरण के मौके पर राज्य के वन व पर्यावरण मंत्री भी मौजूद थे. 
 
बता दें कि इस चिड़ियाघर में फिलहाल एक साथ 7 बाघ शावकों को जन्म हुआ है. जहां रॉयस बंगाल टाइगर प्रजाति की बाघिनों मेघा और विजया ने दो-दो बच्चों को जन्म दिया है, वहीं सफेद बाघिन स्नेहा ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाकी छह शावकों के नाम कुंदन, अद्यशा, साहिल, विकी, सीनू और मौसमी रखे गए हैं.
 
गौरतलब है कि ये बाहुबली के प्रति लोगों की दीवनागी का ही नतीजा है कि बाघ के बच्चे का नाम बाहुबली रखा गया है. बाहुबली जब से सिनेमाघरों में आई है, तब से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अभी तक इस फिल्म ने एक हजार करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारतीय सिनेमा की ये सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. 
 
बता दें कि इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को एस राजामौली ने बनाया है. इस फिल्म को लोगों का अपार प्यार मिल रहा है. दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी टिकट काउंटरों पर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. 

Tags

Advertisement