Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: कच्छ से पाक वोट के साथ 6 संदिग्ध गिरफ्तार, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

गुजरात: कच्छ से पाक वोट के साथ 6 संदिग्ध गिरफ्तार, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

गुजरात के कच्छ से पाकिस्तान वोट के साथ 6 सदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी कच्छ के सरक्रीक इलाके के भारतीय सीमा से हुए है.

Advertisement
  • May 11, 2017 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ से पाकिस्तानी वोट के साथ 6 सदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इनकी गिरफ्तारी कच्छ के सर क्रीक इलाके के भारतीय सीमा से हुई है. इनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां संदिग्धों की जांच में जुट गई हैं. पाक संदिग्धों की गिरफ्तारी सेना की बड़ी कामयाबी है.
 
हालांकि संदिग्धों की जानकारी को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. इससे पहले फरवरी महीने में कच्छ जिले के सर क्रीक के पास से पाकिस्तानी नाव बरामद हुई थी. बीएसएफ ने इस मामले में कहा कि नाव में सवार लोग पकड़े जाने से पहले ही सीमा पार भागने में कामयाब रहे. 
 
इसलिये बार-बार मिलती है नाव
गुजरात के कच्छ का सरक्री इलाका हमेशा ने पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ का जरिया रहा है. यहां आए दिन पाकिस्तान नाव सेना द्वारा पकड़ी जाती हैं. जिसे ध्यान में देखते हुए भारतीय सेना के जवान इस इलाके में हर समय गस्त करते रहते हैं.
 
गुजरात के कच्छ के लखपत जिले जा भुताउ गांव आखिरी गांव है, बस्ती खत्म होने के बाद वहां समुद्र का क्रीक इलाका शुरू हो जाता है. इसी समुद्री रास्ते का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान बार-बार घुसपैठ की कोशिश करता है जिसे भारतीय सेना नाकाम करने में लगी रहती है.

Tags

Advertisement