Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: भाव नहीं मिलने से नाराज हुए किसान, सड़क पर बिखेर दिए हजारों किलो प्याज

VIDEO: भाव नहीं मिलने से नाराज हुए किसान, सड़क पर बिखेर दिए हजारों किलो प्याज

प्याज का सही भाव नहीं मिलने से गुजरात के अमरेली जिले के किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हजारों किलो प्याज सड़क पर फेंक दिया

Advertisement
  • May 11, 2017 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: प्याज का सही भाव नहीं मिलने से गुजरात के अमरेली जिले के किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए हजारों किलो प्याज सड़क पर फेंक दिया. कई गांव के किसानों ने सरकार पर गुस्सा निकालते हुए प्याज को हाथ में लेकर में नारेजाबी की फिर बाद में ट्रैक्टर और बैलगाड़ी से लाए प्याज को सड़क पर बिखेर दिया. किसानों की इस नाराजगी के पीछे प्याज का गिरता भाव है.
 
इस साल उत्पादन अच्छा होने के कारण किसानों को प्याज के उचित भाव नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नाराज किसानों मेहनत से उगाए गए प्याज को 3-6 रुपए किलों में बेचने पर मजबूर हो गए हैं.
 
ऐसे में किसानों को लागत के पैसे भी नहीं निकल पा रहे हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात के भावनगर और अमेरिली जिलों में प्याज का बड़ा उत्पादन होता है. अहमदाबाद में प्याज का उचित दाम नहीं मिलने से मजबूर किसानों के पास सड़क पर फेकने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है.
 
मंडियों में दो रुपए किलो 
किसानों मे इंडिया न्यूज से बात करते हुए बताया कि राज्य की मंडियों में भी प्याज उचित रेट नहीं मिल पा रहा है. अहमदाबाद के होलसेल मार्केट में प्याज का दाम 3-6 रुपए प्रति किलो चल रहा है. ऐसे में किसानों को लागत तो दूर की बात है आने जाने का खर्च भी नहीं निकल पाता है. नाराज किसानों ने कहा कि राज्य सरकार को किसानों की परेशानी को समझना चाहिए. किसानों ने मांग की कि राज्य सरकार उनकी परेशानी का कोई हल निकाले.
 

Tags

Advertisement