Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केशव प्रसाद मौर्य ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 87 कार्यकर्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

केशव प्रसाद मौर्य ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 87 कार्यकर्ताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुशासन समिति की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 87 पार्टी कार्यकर्ताओं को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Advertisement
  • May 10, 2017 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुशासन समिति की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष मा0 केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 87 पार्टी कार्यकर्ताओं को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
 
प्रदेश भर से जिन 87 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने तथा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने या प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप तथात्मक पाए गए उन्हें अनुशासन समिति की जांच की संस्तुति के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने 06 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.
 
जिला रामपुर से कपिल देव कोरी, मुरादाबाद महानगर से वी0के0 सैनी, हरपाल सिंह, दिनेश सैनी, मुरादाबाद जिला से रामप्रसाद प्रजापति, बिजनौर जिले से इन्द्रदेव सिंह, श्रीमती राधा सैनी, श्रीमती लीना सिंघल, एस0के0 वर्मा, बुलन्दशहर जिले से शान्ति स्वरूप शर्मा, होशियार सिंह, सहारनपुर जिले से आदित्य राणा, शामली जिले से अनिल चैहान, बागपत जिले से  श्रीमती इन्दु सिंह, विकल शर्मा, आशीष वशिष्ठ, सम्भल जिले से उमेश सक्सेना, धीरेन्द्र यादव
 
फिरोजाबाद जिले से शिवसिंह चक, सुशील चक, संजय चक, हाथरस जिले से चन्द्र शेखर रावल, प्रताप चैधरी, मथुरा जिले से शिवशंकर वर्मा, अलीगढ़ जिले से अतुल गुप्ता, केशव बघेल़, नीरज शर्मा़, राजेश भारद्वाज, हेमन्त चैहान, बरेली जिले से  एम0पी0 आर्या, बदायूं जिले से रामसेवक पटेल, शैलेश पाठक, पीलीभीत जिले से प्रवक्ता नन्द, श्रीमती राजरानी , कासगंज जिले से श्याम सुन्दर, गोण्डा जिले से श्रीमती प्रतिभा सिंह, महेश नारायण तिवारी , निर्मल श्रीवास्तव, वैभव पाण्डेय, विद्याभूषण द्विवेदी, नीरज मौर्य, रामभजन चैबे, जसवंत लाल सोनकर, बलरामपुर जिले से  अंगद शरण गौतम, अनुराग यादव, राजेश्वर मिश्रा, सीतापुर जिले से श्रीमती कमला रावत, श्यामल लाल रावत, बाराबंकी जिले से जंग बहादुर पटेल, श्रीमती रानी कन्नौजिया , नीलेन्द्र बक्शदास, उन्नाव जिले से कृपाशंकर सिंह
 
लखनऊ महानगर से मनोज के0 गुप्ता, श्रावस्ती जिले से राम अभिलाख, विनोद त्रिपाठी, अम्बेडकरनगर जिले से छोटे पाण्डे, चित्रकूट जिले से दिनेश मिश्रा, औरैया जिले से  बादशाह राजपूत, फतेहपुर जिले से आदित्य पाण्डेय, बांदा जिले से रामकरण सिंह उर्फ बच्चन, गाजीपुर  जिले से राणा विजय राजभर, श्रीमती ज्योत्सना सिंह, संजय सोनकर, सुल्तानपुर जिले से श्रीमती रेखा निषाद, प्रतापगढ जिले से लक्ष्मीनारायण पाण्डे़, प्रमोद मौर्या़, अशोक सरोज, भदोही जिले से रामकिशोर बिन्द, डॉ आर के पटेल, मिर्जापुर जिले से राहुल बरनवाल, सोनभद्र जिले से देवेन्द्र शास्त्री, वाराणसी महानगर जिले से सुजीत सिंह ‘टीका’
 
महराजगंज जिले से रामाधार दुबे, संतोष सिंह, चन्दन गुप्ता, गिरधारी गुप्ता, सदानन्द उपाध्याय, मऊ जिले सेयोगेन्द्र राय, बलिया जिले से अरविन्द राय, श्रीमती केतकी सिंह, आजमगढ जिले से  रणविजय सिंह चैहाऩ, रामसूरत राजभऱ, सिद्धार्थनगर जिले से श्रीमती सरोज शुक्ला, राधा रमण त्रिपाठी, कुशीनगर जिले से संजय श्रीवास्तव, नन्दकिशोर मिश्रा , श्रीकान्त मिश्रा को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निस्कासित किया गया.
 

Tags

Advertisement