Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली वालों को गर्मी से मिली राहत, कई जगहों पर जोरदार बारिश से मौसम सुहावना

दिल्ली वालों को गर्मी से मिली राहत, कई जगहों पर जोरदार बारिश से मौसम सुहावना

भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वासियों के लिए बुधवार की शाम खासी सुहावनी रही. दोपहर तक भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच शाम पांच बजे के बाद हवाएं चली और रात होने तक दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.

Advertisement
  • May 10, 2017 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वासियों के लिए बुधवार की शाम खासी सुहावनी रही. दोपहर तक भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच शाम पांच बजे के बाद हवाएं चली और रात होने तक दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
 
 
बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली. बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान जो 44 डिग्री तक पहुंच गया था वो गिरकर 32 डिग्री पर आ गया है जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक गिर गया है.
 
मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार और शुक्रवार को भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन कई जगह धूप-छांव जैसा मौसम रहेगा वहीं शनिवार, रविवार और सोमवार को गर्मी और दिनों के मुकाबले और ज्यादा रहेगी और पारा 44 डिग्री को भी पार कर जाएगा. 

Tags

Advertisement