Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘साहब मेरे घर का शौचालय चोरी हो गया है….आप ढूंढ दीजिए’

‘साहब मेरे घर का शौचालय चोरी हो गया है….आप ढूंढ दीजिए’

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंड्रा में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब किस्सा देखने को मिला जब एक महिला ने शौचालय चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई और कहा साहब मेरे घर का शौचलय चोरी हो गया है. आप ढूंढ दीजिए.

Advertisement
  • May 10, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमरपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पेंड्रा में एक बड़ा ही अजीबो-गरीब किस्सा देखने को मिला जब एक महिला ने शौचालय चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई और कहा साहब मेरे घर का शौचलय चोरी हो गया है. आप ढूंढ दीजिए.
 
शिकायत करने वाली इस महिला का नाम बेला बाई पटेल है और वह पेंड्रा के अमरपुर गांव की रहने वाली है. बेला बाई ने अपनी शिकायत में शौचालयों को जल्द तलाशने और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की मांग की है. वहीं शौचालय चोरी होने की शिकायत सुनकर थानेदार हैरान रह गए और जनपद पंचायत के साथ ही हड़कंप मच गया है. पुलिस ने महिला को आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
 
 
क्या है पूरा मामला-
रिपोर्ट के मुताबिक बेला बाई ने 2015-16 में अपने घर में शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र जमा कराए थे. ग्राम पंचायत ने बेला बाई के इस आवेदन को स्वीकृत करते हुए जनपद पेंड्रा के हवाले कर दिया. उसके बाद जनपद पंचायत ने शौचालय निर्माण की अनुमति ग्राम पंचायत को दे दी.
 
तब से लेकर आज तक बेला बाई ग्राम पंचायत के चक्कर काट रही है. इस संबंध में सरपंच और सचिव की ओर से किसी प्रकार की जानकारी न दिए जाने पर बेला बाई ने पिछले दिनों जनपद पंचायत पहुंचकर शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने की गुहार लगाई. इस पर जनपद पंचायत के अफसरों ने बताया कि उनके नाम से शौचालय स्वीकृत हो गया है और शौचालय के निर्माण कार्य के लिए राशि भी निकाल ली गई है. महिला ने जब अफसरों से यह बात सुनी तो उसके होश उड़ गए. 
 
जनपद पंचायत के इस खुलासे के बाद परेशान होकर बेला बाई ने पेंड्रा थाने में शौचालय चोरी होने की शिकायत की और शौचालय चोरी के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए शौचालय वापस दिलाने की बात कही है.
 
बेला बाई की तरफ से दिए गए शिकायत पत्र को देखने के बाद वहां मौजूद थानेदार भी परेशान और हैरान हो गए और उन्होंने जल्द से जल्द जांच के बाद इस चोरी के मामले को सुलझाने की बात कही है.

Tags

Advertisement