चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के 417 से ज्यादा पुलिसवालों को नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस लो वेस्ट पैंट और स्किन टाइट शर्ट पहनने पर जारी किया गया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं.
खबर के अनुसार ये नोटिस यूनिफॉर्म के नियम तोड़ने के लिए जारी किए गए हैं. कुछ की स्लीव 2 इंच छोटी मिली हैं. वहीं लुधियाना के डीसीपी ध्रुमान एच. निंबाले ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिन 460 जवानों की जांच की उनमें से 417 की यूनिफॉर्म नियमों के मुताबिक नहीं मिली, इसलिए उन्हें नोटिस थमा दिया गया है.
उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसवाले लो-वेस्ट पैंट, शॉर्ट स्लीव शर्ट, स्किन टाइट शर्ट और नैरो बॉटम वाली पैंट पहन रहे हैं. उन्होंमे बताया कि कुछ मामलों में स्लीव्स दो इंच छोटी तो और पैंट की बॉटम 15 इंच से कम है, जबकि (पैंट की बॉटम का) नियम 18 इंच है.
महिला पुलिस भी तोड़ रहीं नियम
निंबाले का कहना है कि महिला पुलिस भी यूनिफॉर्म के नियम तोड़ती पाई गईं हैं. वे भी टाइट शर्ट और लो वेस्ट पैंट पहने थीं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को गलती करते पाया गया उनमें छह एएसआई और बाकी कॉन्स्टेबल हैं. जहां तक यूनिफॉर्म की बात है पुलिसवालों का दिखावा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लो-वेस्ट पैंट या टाइट फिट ड्रेस पहनने का नुकसान यह है कि मुश्किल के वक्त ये जवान बैठ नहीं पाएंगे.
नहीं सुधरे तो होगा एक्शन
एसीपी ने कहा कि जवानों को यूनिफॉर्म पंजाब पुलिस के नियमों के मुताबिक कराने को कहा गया है. अगर वे (पुलिसवाले) नियमों को नहीं मानते तो डिपार्टमेंट उनके खिलाफ एक्शन ले सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें ज्यादातर 2010 से सर्विस में आए हैं