लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को हुई छठी बैठक में कई बड़े फैसले लिए . कैबिनेट ने फैजाबाद और अयोध्या को मिलाकर नया नगर निगम बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. इसके साथ-साथ मथुरा और वृंदावन को भी मिलाकर एक नया नगर निगर बनाने का फैसला किया गया है.
आज के कैबिनेट बैठक में पथ विक्रेता यानी फेरी वालों के लिए भी ठोस कदम उठाए गए. कैबिनेट फेरी नीति 2014 को उत्तर प्रदेश में लागू किया करने का फैसला किया गया. इसके साथ ही यमुना नदी का शुद्धिकरण कराने का भी फैसला लिया गया.
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए श्रीकांत शर्मा ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार के लिए बड़ा मुद्दा है. हमारी सरकार बेहतर काम करने में सफल रही हैं और आगे भी कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास जारी रहेगा.
प्रमुख गृह सचिव तलब
कैबिनेट में बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रूख अपनाते हुए प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा, डीजीपी सुलखान सिंह और एडीजी कानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा को तलब किया है.
पिछली कैबिनेट में लिए थे अहम फैसले
उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले 5वीं कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए थे. इस बैठक में ही पूरे राज्य में 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने का फैसला किया था. इसके साथ ही यूपी में जीएसटी कानून को लागू करने का फैसला भी लिया गया था. अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और तबादला नीति पर फैसले लिए गए.