Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में आंधी- तूफान ने बरपाया कहर, 9 की मौत

बिहार में आंधी- तूफान ने बरपाया कहर, 9 की मौत

राज्य आज सुबह आई आंधी तूफान में 9 लोगों की मौत हो गई है. बिहार के उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिशा के कुछ जिले इसे तूफान से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
  • May 9, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: राज्य आज सुबह आई आंधी-तूफान में 9 की मौत हो गई है. बिहार के उत्तर पूर्वी और दक्षिण दिशा के कुछ जिले इसे तूफान से प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ इलाकों में तेज हवाएं के साथ जोरदार बारिश और ओले भी पड़े.
 
तेज बारिश के चलते कई जगह पेड़ गिर गए. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक जिन 9 लोगों की मौत हुई है उनमें 6 लोगों की ठनका गिरने और 2 लोगों की मौत पेड़ गिरने से हुई है. जबकि बाकी लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई हैं.
 
 
इस तूफान से पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी सुपोल लखीसराय, कैमूर के सटे जिलों में भारी छति की संभावना है. वहीं समस्तीपुर में स्कूल की गाड़ी पर दीवार गिरने से बस चालक की मौत हो गई. दूसरी ओर मुंगेर में आंधी से ताड़ का पेड़ गिर गया, जिसमे दबकर एक महिला की मौत हो गई.
 
 इस तूफान से नुकसान के आंकलन में आपदा विभाग लगा हुआ है. इस तूफान के कारण ही पटना से दानापुर को जोड़ने वाला पीपा पुल और गायघाट का पीपा पुल भी टूट गया है. बाताया जा रहा है कि राज्य में आए इस तूफान के कारण भारी नुकसान का सामना करन पड़ सकता है. खासकर मक्के की फसल की.

Tags

Advertisement