नई दिल्ली: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आम आदमी लगातार आरोप लगाती रही कि ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की गई. इसपर चुनाव आयोग ने भी खुला चैलेंज दे दिया कि कोई भी दल ईवीएम से छेड़छाड़ करके दिखाए. वहीं आज कुछ ऐसा हुआ जिससे आम आदमी पार्टी की बात में वजन आ गया. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा की एक दिन की कार्रवाई के दौरान ईवीएम मशीन लेकर पहुंचे.
उन्होंने तीन बार मशीन से पर पार्टी को दो दो वोट दिए, पहले दो बार में रिजल्ट बिलकुल ठीक आए लेकिन तीसरी बार में रिजल्ट वो नहीं आए जिसे वोट किया गया था. सौरभ भारद्वाज ने सदन में वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को करके दिखाया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी को ईवीएम से छेड़छाड़ करने का तरीका समझने में पांच साल लग गए और हमने तीन महीने में ही समझकर बता दिया कि ईवीएम में छेड़छाड़ कैसे की जा सकती है. इसके अलावा आप विधायक अल्का लांबा ने कहा कि दुनिया में कोई ऐसी मशीन नहीं है जिसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि जब पेट्रोप पंप पर चिप के जरिए चोरी हो सकती है तो कुछ भी हो सकता है.