Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: सासाराम में 15 लड़कों ने दो बहनों से किया गैंगरेप

बिहार: सासाराम में 15 लड़कों ने दो बहनों से किया गैंगरेप

बिहार के सासाराम में 15 लड़कों द्वारा भाई को बंधक बनाकर दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वारदात सासाराम के चंदतन शहीद पहाड़ इलाके में बुधवार को हुई. पीड़ित लड़कियां ममेरी-फुफेरी बहनें हैं. एक लड़की करगहर, जबकि दूसरी बक्सर की रहने वाली है. दोनों की उम्र 16 साल के आसपास है. 

Advertisement
  • July 16, 2015 4:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सासाराम. बिहार के सासाराम में 15 लड़कों द्वारा भाई को बंधक बनाकर दो नाबालिग बहनों से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वारदात सासाराम के चंदतन शहीद पहाड़ इलाके में बुधवार को हुई. पीड़ित लड़कियां ममेरी-फुफेरी बहनें हैं. एक लड़की करगहर, जबकि दूसरी बक्सर की रहने वाली है. दोनों की उम्र 16 साल के आसपास है. 

आपको बता दें कि लड़कियां अपने भाई के साथ ताराचंडी धाम से पूजा कर वापस लौट रही थीं. लड़कों ने चाकू से डराकर भाई को बंधक बना लिया और उसके सामने ही दोनों बहनों के साथ गैंगरेप किया. ऐसा दो घंटों तक चलता रहा. भाई किसी तरह भागकर रिहाइशी इलाके में पहुंचा और लोगों को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक आरोपी लड़के भाग चुके थे. दोनों बहनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया. एएसपी सुशांत सरोज ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. सभी लोकल हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है, सभी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Tags

Advertisement