Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम बनने के बाद पहली बार मेरठ में योगी आदित्यनाथ, ये है आज का कार्यक्रम

सीएम बनने के बाद पहली बार मेरठ में योगी आदित्यनाथ, ये है आज का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालने के बाद आज पहली बार मेरठ पहुंचे हैं. वह आज क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे.

Advertisement
  • May 9, 2017 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम का पद संभालने के बाद आज पहली बार मेरठ पहुंचे हैं. वह आज क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके साथ ही वह विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे.
 
सीएम योगी आज सुबह मेरठ के खरखोदा क्षेत्र में बनाये गए हेलीपेड पर पहुंचे हैं. यूपी सीएम करीब साढ़ें पांच घंटे मेरठ में रहेंगे. इस दौरान वह औघड़नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और क्रांतिवीरों को पुष्प अर्पित करेंगे.
 
ये है योगी का कार्यक्रम
सीएम योगी मेरठ पहुंच चुके हैं, वह एक मलिन बस्ती का दौरा करेंगे और फिर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह औघड़नाथ मंदिर के दर्शन करेंगे फिर क्रांतिवीरों को पुष्प अर्पित करेंगे.
 
शहीद स्मारक पर श्रद्धांचलि देंगे. करीब 11 बजे योगी भैसाली मैदान में सभा स्थल पर पहुंचेंगे और उसके बाद सर्किट हाउस में वार्ता करेंगे. करीब 11.45 बजे वह कमिश्नरी में कानून व्यवस्था/विकास संबंधी समीक्षा बैठक लेंग, जिसके बाद वह 2.20 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से हवाई पट्टी जाएंगे. जिसके बाद वह लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

Tags

Advertisement