हरियाणा: जमीन आवंटन मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहीं से भी राहत की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. इनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. खबरों के मुताबिक, जमीन आवंटन मामले में सीबीआई ने हुड्डा से पूछताछ की है. बता दें कि सीबीआई ने पिछले महीने ही भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
दरअसल, हुड्डा पर नियमों का उल्लंघन कर असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को जमीन देने का आरोप है. बता दें कि ये मामला 2005 का है. इस मुकदमें में हुड्डा के साथ-साथ अन्य अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं.
बता दें कि हुड्डा पर पहले से ही सीबीआई पंचकूला में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) नेशनल हेराल्ड मामले में केस दर्ज कर चुकी है. इसके अनुसार, एजेएल को 1982 में प्लॉट अलॉट किया गया और 1992 तक इसमें कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हुआ. बाद में आरोप है कि वही प्लॉट भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार में लौटने के बाद साल 2005 में दोबारा एजेएल को अलॉट कर दिया. उस समय प्राधिकरण के अध्यक्ष तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा थे.
अथॉरिटी के अनुसार, जब ये आवंटित किया गया था उस वक्त इस प्रॉपर्टी की वेल्यू 59.3 लाख थी. हालांकि तत्कालीन मुख्य प्रशासक इसे पुरानी नदर पर आवंटित करने से मना कर दिया था, मगर इसके बावजूद हुड्डा ने 2005 में एजेएल को जमीन पुरानी दर पर ही आवंटित कर दी.
गौरतलब है कि AJL वही कंपनी है जो नेशनल्ड हेरल्ड अखबार चलाती थी और इससे जुड़ा एक केस सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है. इस मामले को बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सुब्रमण्यन स्वामी कोर्ट तक लेकर गये थे.