Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेरे बहनोई मर चुके हैं, बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं कपिल मिश्रा: सुनीता केजरीवाल

मेरे बहनोई मर चुके हैं, बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं कपिल मिश्रा: सुनीता केजरीवाल

कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए करप्शन के आरोपों के बाद से अरविंद केजरीवाल चुप हैं लेकिन इस मामले में पहली बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने पति के बचाव में सामने आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कि कपिल मिश्रा हमारे जिस बहनोई सुरेंद्र बंसल की बात कर रहे हैं उनका देहांत हो चुका है और वो बिना सोचे समझे लिखी हुई स्क्रिप्ट को पढ़े जा रहे हैं.

Advertisement
  • May 8, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए करप्शन के आरोपों के बाद से अरविंद केजरीवाल चुप हैं लेकिन इस मामले में पहली बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने पति के बचाव में सामने आई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कि कपिल मिश्रा हमारे जिस बहनोई सुरेंद्र बंसल की बात कर रहे हैं उनका देहांत हो चुका है और वो बिना सोचे समझे लिखी हुई स्क्रिप्ट को पढ़े जा रहे हैं. 
 
 
दरअसल सोमवार साम कपिल मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन कर संजय सिंह के उस सवाल का जवाब दिया था कि लैंड डील में किसे फायदा पहुंचाया गया. कपिल मिश्रा ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल के लिए 50 करोड़ की डील कराई
 
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क और सीवर निर्माण के ठेके सुरेंद्र बंसल को देने में गड़बड़ी का आरोप लगा था जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. एक एनजीओ ने कोर्ट में केजरीवाल और बंसल के अलावा कुछ अधिकारियों पर इस गड़बड़ी के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है जो मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

Tags

Advertisement