Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • BJP विधायक की बदसलूकी के बाद IPS चारू निगम ने शायराना अंदाज में दिया करारा जवाब

BJP विधायक की बदसलूकी के बाद IPS चारू निगम ने शायराना अंदाज में दिया करारा जवाब

गोरखपुर में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल की बदसलूकी के बाद महिला पुलिस अधिकारी चारू निगम ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल चारू ने फेसबुक पेज पर एक शायरी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि

Advertisement
  • May 8, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: गोरखपुर में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल की बदसलूकी के बाद महिला पुलिस अधिकारी चारू निगम ने शायराना अंदाज में जवाब दिया है. दरअसल चारू ने फेसबुक पेज पर एक शायरी पोस्ट की है. उन्होंने लिखा है कि
 
मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी न समझना,
कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गए.
महिला अधिकारी हूं तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा
सच्चाई में है जोर इतना अपना रंग दिखलाएगा.
 

 
इसके साथ ही आईपीएस ने मामले में सहयोग करने के लिए सभी का धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने इस शायरी के साथ लिखा है कि कि मुझे कमजोर पड़ने की ट्रेनिंग नहीं मिली है लेकिन परिस्थितियां ऐसी बन गई थी कि आंसू निकल पड़े.
 
आपको बता दें कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विधायकों को सही आचरण का पाठ पढ़ाते हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटना सुनने को मिल रही है.  गोरखपुर में विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने महिला सीओ को इतना सरेआम हड़काया कि अफसर की आंखों में आंसू आ गए. इस घटना का यह फुटेज इलेक्ट्रानिक मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
 
क्या है पूरा मामला-
 
दरअसल कुछ महिलाएं कच्ची शराब की सप्लाई बंद करने की मांग को लेकर सड़क जाम कर रही थीं. जब सीओ चारू निगम ने सड़क खाली कराने की कोशिश की तो महिलाएं उग्र हो गईं और पुलिस पर पत्थर फेंकने लगीं. जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में सीओ चारु निगम को भी हल्की चोटें आईं.
 
जब विधायक राधा मोहन मौके पर पहुंचे तो बात सुनने की बजाए सीओ पर बरस पड़े और उन महिलाओं के सामने इतना फटकारा कि सीओ साहिबा रोने लगीं. राधा मोहन ने चारू को डांटते हुए कहा मुझे ये सब मत बताओ, चुप रहो तुम. मैंने बताया न कि बर्दाश्त के बाहर मत जाओ. मैं आपसे बात नहीं करुंगा जाओ यहां से. आज बुलाओ इनके अधिकारी को. 
 

#WATCH: IPS Charu Nigam broke down as BJP Gorakhpur (Urban) MLA Radha Mohan Das Agarwal kept yelling at her ‘don’t cross limits’ (May 7) pic.twitter.com/Ukmw0f3H59

— ANI UP (@ANINewsUP) May 8, 2017

 
गोरखनाथ क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी चारू ने कहा, विधायक ने मेरे साथ बदसलूकी की और वह यह भूल गये कि वह एक महिला पुलिस अधिकारी से बात कर रहे हैं. फुटेज में आंसू पोछते दिखाए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि वह रोयी नहीं बल्कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो उठी थीं.

Tags

Advertisement