Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 84 साल के इस बुजुर्ग ने कायम की मिसाल, सेना को डोनेट दिए 1 करोड़ रुपए

84 साल के इस बुजुर्ग ने कायम की मिसाल, सेना को डोनेट दिए 1 करोड़ रुपए

एक बुजुर्ग ने एक नई मिसाल कायम करते हुए अपने जीवनभर की पूरी कमाई दान कर दी है. 84 वर्षीय जनार्दन भट्ट गुजरात के भावनगर के निवासी हैं.

Advertisement
  • May 8, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भावनगर :एक बुजुर्ग ने एक नई मिसाल कायम करते हुए अपने जीवनभर की पूरी कमाई दान कर दी है. 84 वर्षीय जनार्दन भट्ट गुजरात के भावनगर के निवासी हैं. 
 
एसबीआई से क्लर्क के पद पर रिटायर हुए जनार्दन ने सीमा पर आर्मी जवानों के शहीद होने की खबरें देखीं और देखा कि कैसे देश के सामने पाकिस्तान द्वारा प्रमोट किया जा रहा आतंक दैत्य बनकर खड़ा है. खबरों के सामने आने के बाद उन्होंने भारतीय सेना के लिए एक छोटा सा कदम उठाते हुए एक करोड़ रुपए की पूंजी नैशनल डिफेंस फंड को दान कर दिए है.
 
जनार्दन ने अपनी कमाई से काफी बचत की थी और उन्होंने कई फंडों में निवेश भी किया था, जिससे उन्हें अच्छे रिटर्न मिले। बुजुर्ग जनार्दन ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की मदद करने की। एसबीआई में नौकरी के दौरान बतौर यूनियन लीडर भी जनार्दन ने अपने सहकर्मियों की समस्याएं सुलझाईं।
 
उन्होंने अपनी कमाई से काफी बचत की हुई ती और साथ ही कई फंड्स में निवेश किया था जिससे उन्हें अच्छे रिटर्न मिले. जनार्दन ने जिंदगी भर लोगों की मदद की है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम दान में दी हो, इससे पहले भी उन्होंने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर किसी की मदद के लिए 54 लाख रुपए का दान किया था.
 

Tags

Advertisement